@शब्द दूत ब्यूरो (07 अक्टूबर 2025)
काशीपुर। कुमाऊँ परिक्षेत्र की SOTF, औषधि नियंत्रक विभाग और कोतवाली काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आज 07 अक्टूबर 2025 को आर्यनगर रोड, पंत पार्क के पास स्थित “माता गर्जिया मेडिकल स्टोर” से Tramadol 646 और Alprazolam 953 सहित कुल 1,599 कैप्सूल नशीली दवाएँ बरामद हुईं; स्टोर स्वामी सौरभ सारस्वत कोई वैध अभिलेख प्रस्तुत न कर सके, जिसपर कोतवाली काशीपुर में NDPS Act, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है — यह कदम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को आगे बढ़ाने की नीति के अनुरूप लिया गया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal