Breaking News

दिल्ली में मुस्लिम महासम्मेलन:हिंदू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने के साथ मुस्लिम नेतृत्व की दिशा तय करेगा, आयोजकों का मत

@शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2025)

नई दिल्ली। राजधानी के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में शनिवार को अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन 2025 का आयोजन होगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) की ओर से आयोजित यह सम्मेलन मुस्लिम नेतृत्व के भविष्य की रूपरेखा तय करने वाला निर्णायक आयोजन माना जा रहा है। सम्मेलन का मकसद न केवल सामाजिक और राष्ट्रीय सुधारों की दिशा तय करना है, बल्कि नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करना भी है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद ने बताया कि सम्मेलन में भागीदारी का पैमाना अभूतपूर्व होगा। देशभर से लगभग 10,000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा नेता और राष्ट्रीय हस्तियां मौजूद रहेंगी। महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी की भी संभावना है। सम्मेलन में मुस्लिम नेतृत्व की नई रणनीति बनाने, राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा करने, सामाजिक सुधार को बढ़ावा देने और समुदाय की आकांक्षाओं को भारत की विकास यात्रा से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा।

सईद ने बताया कि इस आयोजन के पीछे की सोच और दर्शन का मार्गदर्शन आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं एमआरएम के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता एक मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील भारत में मुस्लिम समाज की भूमिका पर सामूहिक विचार कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य संवाद और सहमति निर्माण के जरिए मुस्लिम समाज की चुनौतियों का समाधान निकालना है।

प्रमुख शिक्षाविद डॉ. शाहिद अख्तर ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक जुटान नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जो मुस्लिम समाज को शिक्षा, सशक्तिकरण और समानता की दिशा में पुनः केंद्रित करेगा। उनके अनुसार यहां होने वाली चर्चाएं आने वाली पीढ़ियों के शैक्षिक सशक्तिकरण की नींव रखेंगी और 2047 तक विकसित भारत के सपने में योगदान देंगी।

वहीं महिला विंग की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शालिनी अली ने कहा कि एमआरएम ने हमेशा राष्ट्र के अहम मुद्दों में निर्णायक भूमिका निभाई है। ट्रिपल तलाक की समाप्ति, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 और 35A का हटना, पीएफआई पर प्रतिबंध, वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन, तिरंगा यात्राओं का आयोजन और आतंकवाद विरोधी अभियानों में मंच सक्रिय रहा है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भाईचारे, सौहार्द और विकास की गति को और तेज करेगा।

इस महासम्मेलन से मुस्लिम समाज में आत्मविश्वास, सकारात्मकता और राष्ट्रभक्ति की नई ऊर्जा भरने की उम्मीद जताई जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-