Breaking News

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार- ‘आरोप निराधार और भ्रामक

@शब्द दूत ब्यूरो (18 सितंबर 2025)

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि देश में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से वोट हटाए जा रहे हैं और इसका सीधा फायदा सत्तारूढ़ दल को मिल रहा है। राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि यह सब उनकी जानकारी में हो रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, “आज भारत के लोकतंत्र की नींव को हिला दिया गया है। मतदाता सूचियों में हेरफेर कराई जा रही है, लाखों मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है और इसमें सीधे तौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त की भूमिका है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और विपक्ष इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा और जनता के वोट की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा।

राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग (ECI) ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक फैक्ट-चेक जारी किया। आयोग ने कहा कि किसी भी नागरिक के लिए ऑनलाइन माध्यम से वोट डिलीट करना संभव ही नहीं है। यह भ्रांति फैलाना जनता को गुमराह करने के बराबर है।

आयोग ने साफ किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और तकनीकी निगरानी में होती है।

ECI ने जानकारी दी कि 2023 में कर्नाटक की अलंद विधानसभा क्षेत्र में कुछ असफल प्रयास जरूर किए गए थे, जिनमें मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाने की कोशिश हुई थी। लेकिन यह प्रयास विफल रहा और स्वयं चुनाव आयोग ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कराई थी।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि अलंद सीट पर 2018 में भाजपा उम्मीदवार सुभध गुत्तेदार ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2023 में यह सीट कांग्रेस के बी.आर. पाटिल ने जीती।

आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को तथ्यहीन, निराधार और भ्रामक करार दिया। आयोग ने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित है, इसमें किसी भी प्रकार की धांधली की गुंजाइश नहीं है।

राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच इस बयानबाजी ने देश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस जहां चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है, वहीं आयोग खुद को निष्पक्ष और पारदर्शी बताते हुए विपक्षी दल के आरोपों को खारिज कर रहा है।

राहुल गांधी ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक जोरशोर से उठाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-