@शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2025)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन कर जन्मदिन की बधाई दी और गर्मजोशी से शुभकामनाएं दीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “धन्यवाद मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और मेरी 75वीं वर्षगांठ पर दी गई हार्दिक शुभकामनाओं के लिए। आपकी ही तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत, राष्ट्रपति ट्रंप की यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में की जा रही पहलों का समर्थन करता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत और अमेरिका की साझेदारी न केवल द्विपक्षीय संबंधों को सशक्त करेगी, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता में भी योगदान देगी।
वहीं ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!”
विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों नेताओं के बीच हुई यह गर्मजोशी भरी बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब भारत और अमेरिका व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। यह वार्ता दोनों देशों के संबंधों की गहराई और सहयोग के नए आयामों की ओर संकेत करती है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal