Breaking News
.

नेपाल के हालात के लिए कांग्रेस है जिम्मेदार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का सीधा आरोप

@शब्द दूत ब्यूरो (12 सितंबर 2025)

बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा वार करते हुए कहा कि नेपाल और पाकिस्तान की वर्तमान हालत कांग्रेस की भूल का नतीजा है। उन्होंने दावा किया कि यदि कांग्रेस ने “वह भूल नहीं की होती”, तो आज नेपाल और पाकिस्तान भी भारत के हिस्से होते और समृद्धि एवं स्थिरता के मुकाम पर होते।

चौधरी ने यह टिप्पणी नेपाल में हाल ही में सामने आई उस विडंबना पर की, जहाँ यह दावा वायरल है कि नेपाल ने भारत की कही हुई बात नहीं मानी और इसके परिणामस्वरूप उसकी स्थिति बिगड़ गई। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रति अनादेश या विरोधी रुख अपनाने वाले देशों को ऐसी “सजा” भुगतनी पड़ती है, जैसा कि अब नेपाल के साथ हो रहा है।

इसके अलावा, सम्राट चौधरी ने पाकिस्तान का भी नाम लिया और कहा कि अगर वह भारत का अंग बना रहता, तो वह भी वर्तमान में खुशहाल और विकसित होता। इस तरह से उन्होंने कांग्रेस पर यह आरोप लगाया कि उसने विभाजन और स्वतंत्रता को लेकर ऐसी नीतियाँ अपनाईं कि क्षेत्रीय स्थिरता और विकास प्रभावित हुए।

सम्राट चौधरी ने इस बयान के बीच यह भी उल्लेख किया कि तमाम तरह के असंतोष तो हो सकते हैं, लेकिन अराजकता नहीं होनी चाहिए।

उनका यह बयान बिहार की सीमावर्ती जिलों में नेपाल की हालातों से जुड़ी चिंताओं के साथ आया है, जहाँ मुख्य सचिव की बुलाई गई बैठक में हालात को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

इस विवाद के बीच, सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार की दूसरी घोषणाएँ भी कीं: त्योहारों-दशहरा, दीपावली, छठ और होली के सत्रों में बिहार एवं दूसरे राज्यों के बीच बस परिचालन पर छूट देना, विशेष रूप से गैर-एसी, एसी तथा स्लीपर एसी डीलक्स बसों के किराए में राहत देना। इस मद में लगभग 24 करोड़ 6 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-