@शब्द दूत ब्यूरो (10 सितंबर 2025)
काठमांडू। नेपाल की राजनीति में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। काठमांडू महानगर के महापौर और लोकप्रिय युवा नेता बालेन शाह अब देश के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। लंबे समय से राजनीतिक अस्थिरता और विरोध प्रदर्शनों के बीच बालेन शाह का नाम एक सर्वमान्य विकल्प के रूप में उभरा है। स्वतंत्र छवि और जनता से सीधे जुड़ाव के कारण उन्हें आम नागरिकों का भारी समर्थन हासिल हुआ है।
महापौर रहते हुए शाह ने काठमांडू में कई कड़े और प्रभावी फैसले लिए, जिनसे उनकी प्रशासनिक क्षमता और ईमानदार छवि मजबूत हुई। युवाओं और शहरी मध्यमवर्ग में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई। यही कारण है कि राजनीतिक दलों ने अंततः उन्हें प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने पर सहमति जताई।
नेपाल की संसद में जल्द ही औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर बालेन शाह को प्रधानमंत्री घोषित किया जाएगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शाह के नेतृत्व में नेपाल की राजनीति में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आएगी। वहीं जनता को भी उम्मीद है कि भ्रष्टाचार और सत्ता संघर्ष से जूझ रहे नेपाल को अब एक स्थिर और मजबूत सरकार मिलेगी।
नेपाल की सत्ता में बालेन शाह का यह प्रवेश न केवल राष्ट्रीय राजनीति बल्कि दक्षिण एशिया की भू-राजनीति पर भी असर डाल सकता है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि महापौर से प्रधानमंत्री बने शाह देश को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

