Breaking News
.

गणेशोत्सव विशेष:पृथक पृथक कामनाओं हेतु करें पृथक पृथक श्रीगणेश का पूजन

गणेशोत्सव संपूर्ण विश्व में आयोजित किया जाता है जिसमें भक्त अपने मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु भगवान श्री गजानन का पूजन एवं उत्सव मनाते हैं ऐसे कुछ विशेष द्रव्यों एवं पदार्थों से गणेश जी का निर्माण करके गणपति की स्थापना करके पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।यहाँ गणेश जी के 12 पदार्थों से 12 प्रकार के स्वरूपो की पूजा का फल दिया जा रहा है।

1- श्री गणेश- मिट्टी के पार्थिव श्री गणेश बनाकर पूजन करने से सर्व कार्य सिद्धि एवं गणपति की कृपा प्राप्त होती है ।
2- हेरम्ब- गुड़ के गणेश जी बनाकर पूजन करने से लक्ष्मी‌ एवं धन की प्राप्ति होती है।
3- वाक्पति- भोजपत्र पर केसर से श्री गणेश जी का चित्र बनाकर पूजन करने से विद्या एवं वाक्पटुता की प्राप्ति होती है।
4-उच्छिष्ठ गणेश- लाख के श्री गणेश बनाकर पूजन करने से पुरुष को स्त्री सुख और स्त्री को पतिसुख प्राप्त होता है तथा गृह क्लेश निवारण होता है।
5- कलहप्रिय- नमक की डली या नमक के श्री गणेश बनाकर पूजन करने से शत्रुओं में क्षोभ उत्पन्न होता है शत्रु आपस ही झगड़ने लगते हैं ।
6- गोबरगणेश- गोबर के श्री गणेश बनाकर पूजन करने से पशुधन में वृद्धि होती है और पशुओं की बीमारिया नष्ट होती है (गोबर केवल गौ माता का ही हो)।
7- श्वेतार्क श्रीगणेश- सफेद आक (मन्दार) की जड़ के श्रीगणेश जी बनाकर पूजन करने से भूमि एवं भवन का लाभ होता है।
8- शत्रुंजय गणेश – नीम की लकड़ी से गणेश जी बनाकर पूजन करने से शत्रुनाश तथा युद्ध एवं मुकदमे में विजय होती है।
9- हरिद्रा गणेश- हल्दी की जड़ से या हल्दी पाउडर श्री गणेश प्रतिमा बनाकर पूजन करने से विवाह में आने वाली हर बाधा नष्ट होती है और समस्त अमंगलों के नाश के साथ साथ स्तम्भन होता है।
10- सन्तान गणेश- मक्खन के श्री गणेश जी बनाकर पूजन से सुयोग सन्तान की प्राप्ति होती है तथा संतान सुखी रहते हैं।
11- धान्यगणेश- सप्तधान्य को पीसकर उससे श्रीगणेश जी बनाकर आराधना करने से धान्य वृद्धि होती है तथा अन्नपूर्णा माँ प्रसन्न होती हैं।
12- महागणेश- लाल चन्दन की लकड़ी से दशभुजा वाले श्री गणेश जी प्रतिमा निर्माण कर के पूजन से श्री गणेश के सहित राजराजेश्वरी श्री पराम्बा की कृपा एवं शरणागति की प्राप्ति होती है।
।। आचार्य धीरज “याज्ञिक” ।।
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
श्री बज्रांग आश्रम देवली प्रतापपुर प्रयागराज।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-