भाजपा सासंद के इस दावे से राजनीतिक गलियारों में बड़ा तूफान उठ खड़ा हो गया है।
@शब्द दूत ब्यूरो (19 अगस्त 2025)
रीवा। मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाला बड़ा बयान भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन मिश्रा ने दिया है। उन्होंने दावा किया है कि रीवा जिला वोटर लिस्ट घोटाले का सबसे बड़ा उदाहरण रहा है। मिश्रा ने कहा कि एक ही कमरे में 1000 मतदाता दर्ज थे, लेकिन जब जांच की गई तो वहां से 1100 वोटर निकले। यह पूरी जांच उन्होंने खुद की थी।
सांसद के इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी कांग्रेस शासनकाल में हुई थी और बीजेपी ने ही इसे उजागर किया था। मिश्रा ने बताया कि मतदाता सूची में इस तरह की अनियमितता लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और यह मतदाताओं के अधिकारों का खुला उल्लंघन है।
बीजेपी सांसद के इस बयान को विपक्ष ने तुरंत लपक लिया और इसे सत्तारूढ़ दल के ही सांसद की ओर से चुनावी गड़बड़ियों का प्रमाण बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि खुद सांसद ही वोटर लिस्ट में धांधली स्वीकार कर रहे हैं तो चुनाव आयोग को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
गौरतलब है कि यह बयान विधानसभा चुनावी तैयारियों के बीच आया है, जब मतदाता सूची के सत्यापन और नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में सांसद का यह खुलासा चुनावी माहौल को और भी गरमा सकता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

