@शब्द दूत ब्यूरो (17 अगस्त 2025)
नई दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु से आने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को एनडीए और भाजपा की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। ओबीसी पृष्ठभूमि से जुड़े और संघ के स्वयंसेवक रह चुके राधाकृष्णन को पार्टी ने दक्षिण भारत में अपने बढ़ते राजनीतिक झुकाव और रणनीति का प्रतीक बताते हुए आगे किया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम की घोषणा करते हुए कहा कि राधाकृष्णन को तमिलनाडु में समाज के सभी वर्गों में सम्मान प्राप्त है और वे एक अनुभवी राजनेता माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि नज़दीक आते ही यह निर्णय गठबंधन की एकजुटता का संकेत है और सहयोगी दलों, जैसे नीतीश कुमार की जेडी(यू) और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को औपचारिक रूप से अवगत कराया जाएगा। नड्डा ने यह भी कहा कि पार्टी चाहती है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो और इसके लिए विपक्षी नेताओं से भी संपर्क किया जा रहा है। पार्टी के भीतर यह माना जा रहा है कि राधाकृष्णन सर्वसम्मति से स्वीकार्य उम्मीदवार साबित हो सकते हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

