@शब्द दूत ब्यूरो (05 अगस्त 2025)
दुनिया में कुछ नाम ऐसे होते हैं जो भले ही सुर्खियों में न हों, लेकिन उनका काम हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी को गहराई से प्रभावित करता है। ऐसा ही एक नाम है — नासिर अहमद, वह भारतीय गणितज्ञ जिन्होंने डिजिटल क्रांति की नींव रखने वाले फार्मूले का आविष्कार किया।
1940 में भारत के बैंगलोर में जन्मे नासिर अहमद ने गणित और इंजीनियरिंग की दुनिया में ऐसा योगदान दिया, जिसने पूरी मानवता के संवाद के तरीकों को हमेशा के लिए बदल दिया। उन्होंने 1974 में अमेरिका के कंसास विश्वविद्यालय में पढ़ाते हुए एक ऐसा मैथेमैटिकल एल्गोरिदम विकसित किया, जिसने इमेज और वीडियो कंप्रेशन की परिभाषा बदल दी।
इस एल्गोरिदम का नाम है — डिस्क्रीट कोसाइन ट्रांसफॉर्म (DCT)।
यह एक क्रांतिकारी तकनीक है जो किसी भी फोटो या वीडियो को 90% तक कंप्रेस कर सकती है, और वह भी बिना क्वालिटी को नुकसान पहुंचाए।
यही तकनीक बाद में JPEG (फोटो के लिए) और MPEG, MP4, H.264, H.265 (वीडियो के लिए) जैसे फॉर्मेट्स की रीढ़ बनी। सोचिए, अगर DCT न होता, तो न नेटफ्लिक्स जैसी मूवी स्ट्रीमिंग संभव होती, न व्हाट्सएप पर फोटो भेजना आसान होता, न ही वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं आज इतनी तेज़ और सहज होतीं।
आज हम जब अपने स्मार्टफोन से सेल्फी लेते हैं, वीडियो कॉल करते हैं या सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हैं — तो उसके पीछे काम कर रही तकनीक का मूल आधार वही है, जो नासिर अहमद ने दशकों पहले सोच लिया था।
दिलचस्प बात यह है कि इतना बड़ा अविष्कार करने के बावजूद नासिर अहमद कभी प्रचार की तलाश में नहीं रहे। वे हमेशा तकनीक को मानव सेवा का साधन मानते रहे। उनकी यह सोच ही उन्हें औरों से अलग बनाती है।
आज नासिर अहमद अर्जेंटीना के टुकुमान शहर में अपनी पत्नी एस्थर पारिएंटे के साथ एक शांत जीवन बिता रहे हैं। वो सिलिकॉन वैली या किसी टेक मंच के ग्लैमर से दूर हैं, लेकिन उनका काम पूरी दुनिया में हर क्षण करोड़ों लोगों के जीवन को आसान बना रहा है।
नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री “Connected: The Hidden Science Of Everything” (2020) में उनकी कहानी को शामिल किया गया, जिससे दुनिया को यह जानने का मौका मिला कि डिजिटल युग की बुनियाद रखने वालों में एक नाम नासिर अहमद का भी है।
जब भी अगली बार आप कोई वीडियो देखें, फ़ोटो भेजें या वीडियो कॉल करें — एक बार उस शांत, गुमनाम लेकिन महान भारतीय वैज्ञानिक को याद करें, जिसकी वजह से यह सब संभव हो सका।
नासिर अहमद — एक ऐसा नाम, जो सुर्ख़ियों से दूर रहकर भी तकनीक की दुनिया में सबसे चमकता सितारा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal