Breaking News

जयपुर-मुंबई एअर इंडिया फ्लाइट ने भरी उड़ान, 18 मिनट बाद की आपात लैंडिंग, कार्गो गेट खुला हुआ था, सभी यात्री सुरक्षित

@शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2025)

जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एअर इंडिया की मुंबई जा रही फ्लाइट AI-612 को उड़ान भरने के महज 18 मिनट बाद तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट को दोपहर 1:35 बजे रवाना होना था, लेकिन यह निर्धारित समय से 23 मिनट की देरी से दोपहर 1:58 बजे टेकऑफ कर पाई। उड़ान के दौरान लगभग 2:16 बजे पायलट को कार्गो डोर के खुले होने का अलर्ट मिला, जिसके तुरंत बाद उन्होंने एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर विमान को वापस लाने की अनुमति मांगी।

ATC से हरी झंडी मिलते ही फ्लाइट ने आपात स्थिति में सफलतापूर्वक लैंडिंग की। इस दौरान विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। यात्रियों को फिलहाल विमान के अंदर ही इंतजार करने को कहा गया है जबकि एयरपोर्ट की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक पायलट ने कार्गो डोर के संकेत मिलते ही जोखिम न लेते हुए तुरंत वापसी का निर्णय लिया। उनकी सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी।

एअर इंडिया की ओर से फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों का कहना है कि यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था के तहत अगली फ्लाइट में भेजने की प्रक्रिया जारी है। उड़ान के दौरान कुछ यात्रियों में हल्का तनाव देखा गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ और तत्परता के कारण स्थिति नियंत्रण में रही।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-