ईडी की इस कार्रवाई को वित्तीय अनियमितताओं पर सरकार की सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। मामले की जांच फिलहाल जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।
@शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई 2025)
नई दिल्ली/मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को अनिल अंबानी समूह की कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस को धोखाधड़ी का आरोपी घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।
ईडी की टीमें मुंबई और दिल्ली में 35 से अधिक स्थानों पर पहुंचीं और तलाशी अभियान चलाया गया। शुरुआती जांच में यह मामला करीब 3,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, हालांकि यह छापेमारी अनिल अंबानी के निजी आवास पर नहीं हुई, लेकिन समूह से जुड़ी कई कंपनियां ईडी के रडार पर हैं। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
ईडी की इस कार्रवाई को वित्तीय अनियमितताओं पर सरकार की सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। मामले की जांच फिलहाल जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal