@शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई 2025)
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर में राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम नियम लागू कर दिया है। अब प्रत्येक राशन कार्ड धारक को हर पांच साल में ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया को समय पर पूरा नहीं करने पर संबंधित राशन कार्ड निलंबित कर दिया जाएगा और कार्डधारक मुफ्त अनाज योजना के लाभ से वंचित हो जाएगा।
सरकारी निर्देश के अनुसार, जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष से कम है, उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा। इसके साथ ही, यदि कोई लाभार्थी लगातार छह महीने तक अपने कार्ड के माध्यम से अनाज नहीं लेता है, तो उसका राशन कार्ड अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।
सरकार के अनुसार, इस नियम का उद्देश्य फर्जी और अपात्र कार्डों को सिस्टम से हटाना और वास्तविक जरूरतमंद लाभार्थियों तक अनाज पहुंचाना है। राशन प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है।
जनता से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, राशन दुकान या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें, जिससे उनके राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं बाधित न हों और उन्हें योजना के तहत अनाज प्राप्त होता रहे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal