@शब्द दूत ब्यूरो (23 जुलाई 2025)
अहमदाबाद। अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान बुधवार सुबह उस समय हादसे का शिकार होते-होते बच गई, जब टेकऑफ से ठीक पहले विमान के एक इंजन में आग लग गई। विमान में सवार 60 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी, लेकिन पायलट की सतर्कता और तेज़ निर्णय से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना सुबह उस वक्त हुई जब इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-6053 टेकऑफ की तैयारी कर रही थी। तभी अचानक एक इंजन से धुआं उठने लगा और आग लगने की आशंका के बीच पायलट ने तुरंत “मेडे” कॉल भेजते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया। यह कॉल आपातकालीन स्थिति में भेजा जाता है, जिससे विमान को तत्काल प्राथमिकता दी जाती है।
एयरलाइंस की ओर से बयान में कहा गया कि विमान में तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द की गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस पूरी घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
इंडिगो ने यात्रियों को हुए असुविधा के लिए खेद जताया है और वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान में भी आग लगने की घटना सामने आई थी, जिससे विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम को मौके पर भेजा गया है। शुरुआती रिपोर्टों में इंजन में ओवरहीटिंग या ऑयल लीकेज की आशंका जताई जा रही है।
यात्रियों की जान की हिफाजत के लिए पायलट की सतर्कता और आपात प्रबंधन प्रणाली की त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal