Breaking News

बड़ी खबर :देशभर के 60 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

@शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई 2025)

नई दिल्ली/बेंगलुरु। देशभर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही दिन में 60 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सबसे ज्यादा असर दिल्ली और बेंगलुरु में देखने को मिला, जहां क्रमशः 20 से अधिक और 40 निजी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकी भेजी गई।

धमकी मिलते ही दिल्ली और बेंगलुरु पुलिस हरकत में आ गई। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और स्थानीय पुलिस बल ने संबंधित स्कूलों में पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चलाया। एहतियात के तौर पर कुछ स्कूलों को खाली भी कराया गया और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह धमकियां एक ही पैटर्न में भेजी गई हैं और शुरुआती जांच में किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा मिल रहा है। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ईमेल की ट्रेसिंग की जा रही है।

फिलहाल सभी स्कूलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और जांच एजेंसियां सतर्कता से मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। अधिकारी अभी तक इसे झूठा अलार्म मान रहे हैं लेकिन किसी भी आशंका से इनकार नहीं कर रहे। अभिभावकों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-