मामले में पीड़ित कृषि अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर बीजेपी नेता नितिन पाठक और उनके ड्राइवर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराएं शामिल की गई हैं।
@शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई 2025)
पीलीभीत जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल के साथ खुलेआम मारपीट की गई। इस घटना ने सरकारी तंत्र की गरिमा और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले में पीड़ित कृषि अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर बीजेपी नेता नितिन पाठक और उनके ड्राइवर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराएं शामिल की गई हैं।
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल की नितिन पाठक से किसी मुद्दे पर कहासुनी हो गई। नोंकझोंक बढ़ी तो मौके पर मौजूद एक युवक ने अधिकारी को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद नितिन पाठक के ड्राइवर ने भी नरेंद्र पाल को थप्पड़ों से पीट डाला। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम बीजेपी नेता नितिन पाठक के इशारे पर हुआ।
गौरतलब है कि नितिन पाठक वर्तमान में प्रदेश सरकार में मंत्री संजय गंगवार के बीसलपुर क्षेत्र के प्रभारी भी हैं। इस पूरे मामले ने राजनीतिक हलकों में भी खलबली मचा दी है। अधिकारियों में नाराजगी और रोष का माहौल है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। वहीं, प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है। अब देखना होगा कि कानून का शिकंजा रसूखदारों पर कितना कस पाता है और पीड़ित अधिकारी को न्याय मिल पाता है या नहीं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal