वीडियो में महिलाओं को नेता को 22 बार चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल गरम है, हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
@शब्द दूत ब्यूरो (14 जुलाई 2025)
आगरा। खंदौली क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता आनंद शर्मा को महिला कार्यकर्ताओं ने रविवार को उनके ही घर में घुसकर चप्पलों, थप्पड़ों और घूंसे से पीटा। यह पूरी घटना उनकी पत्नी के सामने हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
महिलाओं का आरोप है कि भाजपा नेता आनंद शर्मा लगातार उन्हें व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था। उन्होंने बताया कि कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद जब नेता ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो उन्होंने यह कदम उठाया।
वीडियो में महिलाओं को नेता को 22 बार चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल गरम है, हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
स्थानीय स्तर पर यह मामला भाजपा की छवि के लिए चिंताजनक माना जा रहा है, जबकि लोगों में घटना को लेकर मिलेजुले विचार हैं। पुलिस की ओर से फिलहाल किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal