Breaking News

कांवड़ यात्रा के दौरान काशीपुर पुलिस ने लागू किया विशेष यातायात प्लान, भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

@शब्द दूत ब्यूरो (13 जुलाई 2025)

काशीपुर। आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शिव भक्तों की सुरक्षा और यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से काशीपुर यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष यातायात प्लान लागू किया गया है। यह योजना 17 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में भारी वाहनों की आवाजाही पर विभिन्न मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जनपदों से आने-जाने वाले भारी वाहन निर्धारित स्थानों से आगे नहीं बढ़ सकेंगे। धामपुर (बिजनौर) से आने व जाने वाले भारी वाहन नंदोई और धर्मपुर बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ सकेंगे। ठाकुरद्वारा से आने-जाने वाले वाहनों को सूर्य चौकी से आगे प्रतिबंधित किया गया है।

मुरादाबाद, टांडा से आने वाले भारी वाहनों को चौकी पैगा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। ददियाल की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन लो‍हिया पुल पार नहीं कर सकेंगे। रामनगर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को चौकी प्रतापपुर से आगे प्रतिबंधित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, हल्द्वानी-बाजपुर मार्ग पर चौकी बरेली से आगे, मोतीपुर-रामपुर मार्ग पर मोतीपुर व सनीत मोड़ से आगे, तथा नवाबगंज-गदरपुर मार्ग पर महतोप मोड़ से आगे भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

हालांकि, आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी, पेट्रोलियम पदार्थ आदि के वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान सभी प्रकार के खनन सामग्री के परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि टोल प्लाजा कुंडा (थाना कुंडा), प्रतापपुर (थाना काशीपुर), लोहियापुर और नेफा बॉर्डर (थाना आईटीआई), दोराहा और छुई मोड़ (थाना बाजपुर), 7 हेवन होटल (थाना केलाखेड़ा), मोतीपुर और महतोप (थाना गदरपुर) जैसे स्थानों पर भारी वाहनों को रोककर वहीं पार्किंग कराई जाएगी।

काशीपुर यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और कांवड़ यात्रा में सहभागी श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग व सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने में सहयोग करें।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-