@शब्द दूत ब्यूरो (06 जुलाई 2025)
नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी है कि बीते चार महीनों में मतदाता सूची को लेकर देशभर में व्यापक संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान 4,123 ईआरओ, 775 डीईओ और 36 सीईओ ने मिलकर लगभग 28,000 राजनीतिक प्रतिनिधियों से बातचीत की और इस संदर्भ में 5,000 से अधिक बैठकें आयोजित की गईं।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि इन बैठकों में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था ताकि मतदाता सूची को लेकर उनकी शंकाएं दूर की जा सकें। हालांकि, मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, किसी भी दल ने वर्तमान मतदाता सूची से पूरी तरह संतोष व्यक्त नहीं किया है।
यह संवादात्मक प्रक्रिया इस उद्देश्य से की गई थी कि आगामी चुनावों में मतदाता सूची को लेकर कोई संदेह न रह जाए और सभी दलों का विश्वास सुनिश्चित किया जा सके। फिर भी सभी दलों द्वारा असंतोष जताना यह संकेत देता है कि चुनावी व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वसनीयता के प्रति जनता की अपेक्षाएं बढ़ रही हैं।
चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि वह सभी फीडबैक को गंभीरता से लेकर मतदाता सूची की समीक्षा और सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal