Breaking News

पाक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर आज सुबह फिर बैन लगाया भारत सरकार ने, एक दिन पहले हटाया गया था प्रतिबंध

@शब्द दूत ब्यूरो (03 जुलाई 2025)

पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगी रोक आज दोबारा लागू कर दी गई है, यह फैसला सिर्फ एक दिन पहले उठाए गए प्रतिबंध हटाने के बाद आया है

3 जुलाई 2025 की सुबह, भारत में पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटी और न्यूज़ चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक फिर से बैन कर दिये गए। जिन एकाउंट को बैन किया गया  उसमें अभिनेत्री हानिया आमिर, महिरा खान, फवाद खान, मावरा होकैन, युमना ज़ैदी, आहद रजा मिर, शादाब टैमर, और अन्य। साथ ही Hum TV, ARY Digital, Har Pal Geo जैसे YouTube चैनल भी प्रभावित थे ।

इससे एक दिन पहले बुधवार (2 जुलाई) को अचानक कुछ अकाउंट्स फिर से नजर आए, लेकिन सुबह होते-होते टेक्निकल “गड़बड़ी” का हवाला देते हुए सभी पर पुनः प्रतिबंध लगा दिया गया ।

सूत्रों ने बताया कि यह प्रतिबंध एक “legal request” (कानूनी आदेश) के कारण हुआ है। सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पोजाहल्गम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर ’  नामक एयरस्ट्राइक ऑपरेशन चलाया था। इसके मद्देनजर मई और जून में पाकिस्तान से जुड़ी 16 YouTube चैनल्स और कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया था ।

सरकार ने 14,000 से अधिक अकाउंट्स पर अभी भी प्रतिबंध की जानकारी दी, साथ ही कहा कि यह कदम स्थायी नहीं है और नियमित समीक्षा के अधीन है ।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने सोशल मीडिया पर पाक कलाकारों की वापसी पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री को लिखा कि यह “शहीदों के बलिदानों का अपमान” है। उन्होंने स्थायी प्रतिबंध की मांग की थी ।

बुधवार की घटना कुछ पाक अकाउंट्स अचानक भारत में दिखाई दिए। गुरुवार सुबह सूचनाओं के अनुसार, टेक्निकल खामी सुधारने के लिए पुनः प्रतिबंधित किए गए। सरकार की स्थिति कोई आधिकारिक घोषणा नहीं, पर कानूनी आदेश के कारण बताया गया।  14,000+ अकाउंट्स समीक्षा में हैं। प्रतिबंधों को नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा। स्थिति पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष निगरानी प्रकोष्ठ गठित किया गया है, जो इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के कंटेंट का मूल्यांकन करता रहेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-