पूछताछ में तस्कर की पहचान जनार्दन पांडेय के रूप में हुई है, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तस्कर ने ट्रक पर ‘ऑन ड्यूटी आर्मी’ लिखवाकर सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश की थी।
@शब्द दूत ब्यूरो (25 जून 2025)
मऊ (उत्तर प्रदेश)। जिले में ड्रग्स तस्करी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। “ऑन ड्यूटी आर्मी” लिखे एक ट्रक से पुलिस ने लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि ट्रक में रखे हर पैकेट पर घरेलू सामान की पर्ची चिपकी हुई थी, जिससे पहली नजर में ऐसा लगे कि यह किसी आर्मी ऑफिसर का निजी सामान है।
पुलिस के अनुसार, यह ट्रक असम से लखनऊ की ओर जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर जब मऊ जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया तो ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा के पैकेट बरामद हुए।
पूछताछ में तस्कर की पहचान जनार्दन पांडेय के रूप में हुई है, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तस्कर ने ट्रक पर ‘ऑन ड्यूटी आर्मी’ लिखवाकर सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश की थी। हर पैकेट पर घरेलू सामान जैसे बर्तन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की पर्चियां चिपका दी गई थीं ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस ने मामले में ड्रग तस्करी, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही गांजा कहां से लाया गया और किन लोगों को इसकी डिलीवरी दी जानी थी, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
प्राथमिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि यह संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो सेना से जुड़े नाम या प्रतीक का गलत इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) से भी कराई जा सकती है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal