Breaking News

बिग ब्रेकिंग :पहलगाम हमले में एनआईए की बड़ी कामयाबी, लश्कर के मददगार दो आतंकी गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (22 जून 2025)

नई दिल्ली/श्रीनगर, 22 जून 2025।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान परवेज अहमद और बशीर अहमद के रूप में हुई है। दोनों पर पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकियों को भोजन, आश्रय और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का आरोप है।

गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह हमला देशभर में सनसनी का कारण बना था और इसके बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच NIA को सौंपी थी।

एनआईए ने बताया कि दोनों आरोपियों की भूमिका प्रारंभिक जांच में ही संदिग्ध पाई गई थी। यूएपीए की धारा 19 (आतंकी संगठन को सहयोग देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एजेंसी के अनुसार, ये गिरफ्तारियां एक सुनियोजित आतंकी नेटवर्क की ओर इशारा करती हैं, जो स्थानीय स्तर पर आतंकियों को सहयोग प्रदान करता है। अब जांच एजेंसियां पूरे नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

इस हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश अभी जारी है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी इस सिलसिले में सतत कार्य कर रही है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि आतंक के विरुद्ध यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक सभी दोषियों को सजा न मिल जाए और घाटी में स्थायी शांति बहाल न हो।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-