Breaking News

दिल्ली-यूपी समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं की भी चेतावनी

@शब्द दूत ब्यूरो (21 जून 2025)

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली सहित 15 राज्यों में मूसलधार बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। दिल्ली में अगले चार दिनों तक ‘येलो अलर्ट’ लागू किया गया है।

IMD के मुताबिक, इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत कुल 15 राज्यों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं।

विभाग ने चेतावनी दी है कि इन राज्यों में तेज बारिश के साथ-साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में लोगों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। खासकर निचले इलाकों, पहाड़ी क्षेत्रों और नदी किनारे रहने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राज्यों को चेतावनी जारी कर दी गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

(अधिक अपडेट के लिए मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें)

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-