@शब्द दूत ब्यूरो (20 जून 2025)
चेन्नई। यहाँ से मदुरै के लिए रवाना हुई इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण बीच आसमान से ही वापस लौटना पड़ा। फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी, लगभग आधे घंटे बाद पायलट ने तकनीकी समस्या को महसूस किया और तत्परता दिखाते हुए चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लौटने की अनुमति मांगी। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह एक नियमित यात्री सेवा थी जिसमें कुल 68 यात्री सवार थे। विमान में आई समस्या की तत्काल जानकारी पायलट ने नियंत्रण कक्ष को दी और आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत विमान को सुरक्षित उतारने की प्रक्रिया अपनाई गई।
चेन्नई एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद इंजन से जुड़ी संभावित तकनीकी दिक्कतों की आशंका जताई। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल वापसी का निर्णय लिया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलते ही विमान को पुनः चेन्नई लौटाया गया, जहाँ उसे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया।
घटना के दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान या टिकट रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है। वहीं, तकनीकी टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी है ताकि समस्या की मूल वजह का पता लगाया जा सके।
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है,
> “हमारे पायलट ने विमान में तकनीकी समस्या को समय रहते पहचान लिया और सुरक्षा मानकों के अनुसार चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें पूरी सुविधा दी जा रही है।”
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कहीं किसी लापरवाही के चलते उड़ान को हरी झंडी तो नहीं दी गई थी।
इस घटना ने एक बार फिर से यह सिद्ध किया है कि पायलट की सजगता और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तत्परता से बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इंडिगो व एयरपोर्ट प्रशासन ने इस घटना में उचित कदम उठाए हैं। विमान की तकनीकी जांच और DGCA की रिपोर्ट के बाद ही भविष्य में इस विमान के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal