@शब्द दूत ब्यूरो (19 जून 2025)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देकर राजनीतिक शिष्टाचार और लोकतांत्रिक परंपराओं का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी को बधाई देते हुए लिखा —
> “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।”
यह शुभकामना संदेश दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सम्मान और शिष्टाचार की भावना को दर्शाता है। ऐसे समय में जब देश की राजनीति में तीखी बयानबाज़ी आम हो चली है, प्रधानमंत्री का यह संदेश एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बधाई संदेश न केवल व्यक्तिगत संबंधों की गरिमा को बनाए रखने का संकेत है, बल्कि लोकतंत्र में असहमति के बावजूद सौहार्दपूर्ण संबंधों की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal