Breaking News

एक और प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, 180 यात्रियों की जान बाल-बाल बची, दिल्ली से लेह जा रही थी

@शब्द दूत ब्यूरो (19 जून 2025)

नयी दिल्ली। दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2006 को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के चलते विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया, जिससे सभी 180 यात्रियों की जान बच गई।

सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट टेक-ऑफ के कुछ समय बाद ही तकनीकी दिक्कतें सामने आईं, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया। यह घटना दिल्ली हवाई अड्डे पर हुई, जहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड स्टाफ की मुस्तैदी से विमान को सुरक्षित उतारा गया।

घटना के तुरंत बाद इंडिगो की तकनीकी टीम ने जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक फ्लाइट से गंतव्य लेह तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों में से कई ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पायलट और क्रू की प्रशंसा की। एक यात्री ने लिखा, “पलभर को लगा कि कुछ अनहोनी हो जाएगी, लेकिन पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट की तत्परता ने हमें सुरक्षित जमीन पर पहुँचा दिया।”

यह घटना एक बार फिर विमानन सुरक्षा की अहमियत और इमरजेंसी प्रतिक्रिया प्रणाली की उपयोगिता को रेखांकित करती है। DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने भी इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है और आवश्यक तकनीकी निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-