@शब्द दूत ब्यूरो (18 जून 2025)
रायपुर/दिल्ली। दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की एक फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लैंडिंग के बाद विमान का गेट तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल सका। यह स्थिति करीब आधे घंटे तक बनी रही, जिससे विमान में सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई।
इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर की महापौर मीनल चौबे भी सवार थे। जैसे ही विमान रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, यात्रियों को दरवाजा खुलने का इंतजार था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते गेट खुला ही नहीं।
इस दौरान फ्लाइट क्रू और तकनीकी स्टाफ ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। अंततः गेट को बाहर से मैन्युअली खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। गेट खुलते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली।
✍️ यात्रियों की प्रतिक्रिया:
फ्लाइट में मौजूद कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की और एयरलाइंस से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।
📢 इंडिगो की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal