@शब्द दूत ब्यूरो (17 जून 2025)
अहमदाबाद । एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक बार फिर तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान रद्द कर दी गई।
एयर इंडिया की यह उड़ान AI-159 को नई दिल्ली से अहमदाबाद आई थी, जिसके बाद इसे 1:10 बजे लंदन के लिए उड़ान भरनी थी।
यह दूसरी बार है, जब लंदन की एयर इंडिया उड़ान में खराबी आई है। इससे पहले 12 जून को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है, जिसमें 274 की जान गई है।
एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भरने से ठीक पहले पायलट को तकनीकी संकेतों में असामान्यता महसूस हुई, जिसके चलते विमान को टेक-ऑफ की अनुमति नहीं दी गई। यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल पर वापस लाया गया।
यात्रियों में नाराज़गी
लगातार उड़ानों में तकनीकी समस्याएं आने से यात्रियों में गहरी नाराज़गी देखी गई। कई यात्री सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की विश्वसनीयता और मेंटेनेंस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
सुरक्षा प्राथमिकता
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी को ध्यान में रखते हुए तकनीकी खराबी की जांच पूरी होने तक विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई।
एयर इंडिया द्वारा वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है और प्रभावित यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।इस घटना ने एक बार फिर भारतीय विमानन उद्योग की तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डीजीसीए का बयान
“यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत संज्ञान लिया गया है। विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
— नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)
लगातार घटनाओं से यात्री चिंतित
बीते कुछ दिनों में एयर इंडिया समेत अन्य एयरलाइनों की उड़ानों में तकनीकी खराबियों की लगातार घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यात्रियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
DGCA ने सभी एयरलाइनों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उड़ान से पहले संपूर्ण तकनीकी परीक्षण को अनिवार्य रूप से पूरा करें, अन्यथा लाइसेंस पर कार्रवाई की जाएगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal