Breaking News

बड़ी खबर :सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

@शब्द दूत ब्यूरो (17 जून 2025)

कोलकाता। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-180, जो सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही थी, में मंगलवार को तकनीकी खराबी</strong] के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट से टेक-ऑफ के तुरंत बाद पायलट को एक इंजन में खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद एहतियातन सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए फ्लाइट को वापस उतार लिया गया।

घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन यात्रियों में असहजता और तनाव का माहौल देखा गया। सभी 275 यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से उतार कर एयरपोर्ट लाउंज में ले जाया गया और तकनीकी जांच शुरू की गई।

क्या हुआ उड़ान के दौरान?

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विमान जब कोलकाता से आगे उड़ान भर चुका था, उसी समय पायलट को दाहिने इंजन से अनियमित कंपन की सूचना मिली। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर रिटर्न परमिशन मांगी और विमान को सुरक्षित रनवे पर उतारा।

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि,
“यात्री सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फ्लाइट AI-180 को तकनीकी कारणों से रोका गया है। वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।”

यात्रियों की प्रतिक्रिया

यात्रियों ने बताया कि उड़ान के कुछ मिनट बाद हलचल और असामान्य कंपन महसूस हुआ। एक यात्री रोहित वर्मा ने बताया,
“पायलट की सूझबूझ और फ्लाइट क्रू की तत्परता से हम सब सुरक्षित हैं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।”

जांच में जुटे अधिकारी

DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। एयर इंडिया की तकनीकी टीम और इंजन निर्माता कंपनी के विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

रिपोर्ट:  शब्ददूत.कॉम

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-