@शब्द दूत ब्यूरो (16 जून 2025)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा आईआरसीटीसी (IRCTC) ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से लागू होने जा रहे इस नए नियम के तहत अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए उपयोगकर्ता के IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है।
रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह कदम टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने, फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों द्वारा तत्काल टिकटों की कालाबाज़ारी को रोकने के लिए उठाया गया है।
क्या है नया नियम?
1 जुलाई 2025 से कोई भी उपयोगकर्ता तत्काल टिकट तभी बुक कर पाएगा जब उसका IRCTC खाता आधार से लिंक होगा।
जिन यात्रियों ने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, वे तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
सामान्य टिकटों के लिए यह नियम अनिवार्य नहीं है, लेकिन भविष्य में इसे भी अनिवार्य किए जाने की संभावना है।
कैसे करें आधार लिंक?
उपयोगकर्ता को IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉग इन करना होगा।
“My Account” सेक्शन में जाकर “Link Aadhaar” का विकल्प चुनें।
आधार नंबर दर्ज कर OTP के माध्यम से सत्यापन करें।
सत्यापन के बाद खाता सफलतापूर्वक आधार से लिंक हो जाएगा।
क्यों लिया गया यह निर्णय?
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अक्सर एजेंट या दलाल बड़ी संख्या में तत्काल टिकट बुक कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को परेशानी होती है। आधार लिंकिंग से हर उपयोगकर्ता की पहचान सुनिश्चित होगी और हर खाते से सीमित संख्या में ही तत्काल टिकट बुक हो सकेंगे।
यात्रियों को क्या करना चाहिए?
रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे 1 जुलाई से पहले अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें ताकि तत्काल टिकट बुक करते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal