@शब्द दूत ब्यूरो (22 अप्रैल 2025)
काशीपुर। अब उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में पौराणिक, धार्मिक एवं अमन पसंद आपसी सौहार्द की मिसाल रहे काशीपुर के पास हिमालय की तलहटी में रामनगर दिल्ली हाईवे पर बनाई जा रही शानदार निलयम कॉलोनी की आगामी 27 अप्रैल दिन रविवार को लॉन्चिंग होने जा रही है। यह लॉन्चिंग करेगें देश के जाने माने फिल्म कलाकार सुनील शेट्टी। जो खुद अपने हाथों से विला खरीद चुके लोगों को उनके विला की चाबी सोंपेगें। 27 अप्रैल से पूर्व जो लोग अपने विला बुक कराएगे उन्हें शानदार गिफ्ट दिए जाएंगे।
है वही सूरमा इस जग में
जो अपना नाम कमाता है।
कोई चलता पद चिन्हों पर
तो कोई पद चिन्ह बनाता है।इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है काशीपुर के आशीष बिल्डर एंड डेवलपर्स ने, जिन्होंने काशीपुर क्षेत्र में सैकड़ो परिवारों को अनेक शानदार कालोनियां देकर लोगों को उनके सपनों का घर और आधुनिक जीवन शैली दी है। उनके द्वारा निर्मित कॉलोनियों की सुंदरता, सुदृढ़ता एवं ग्राहकों के साथ किए गए कांटेक्ट में कथनी करनी में कोई अंतर न होना ही आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लोगों के विश्वास और भरोसे का प्रतीक बन गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस कॉलोनी का शानदार गेट और उस गेट के पास ही बना फव्वारा तो हर किसी का मन मोह ही लेता है साथ ही अंदर बने मन को छू लेने वाले विलाज देखकर लगता है जैसे यह कॉलोनी इंसानों ने नहीं बल्कि ऐसी है जैसी श्री कृष्ण द्वारा सुदामा के लिए देव शिल्पी विश्वकर्मा द्वारा बनवाई गई हो। देखने वालो को तुरंत एहसास होता है कि उन्हें अपने सपनों का घर मिल गया। करीब 25 एकड़ क्षेत्रफल में बनी इस कॉलोनी में 300 विलाज एवं अपार्टमेंट बनने जा रहे हैं जिनमें 18 कंप्लीट हो चुके हैं।
कॉलोनी की सुंदरता को देखते हुए अनेक परिवार इसमें आकर रहने भी लगे हैं। कॉलोनी मैं चार तरह के विलाज एवं अपार्टमेंट है जिनमें 2BHK, 3 bhkएवं 4 बीएचके विलाज है जो सिंगल मंजिल के भी हैं और डबल मंजिल के भी ताकि हर कोई अपनी आर्थिक स्थिति के अनुरूप अपने सपनों का घर खरीद सके। मुख्य सड़क 60 फुट चौड़ी है जबकि कॉलोनी के लिंक मार्ग 40 व 30 फुट चौडे हैं। बरसात के दिनों में इस कॉलोनी से रामनगर क्षेत्र के हिमालय का दिखाई देने वाला विहंगम दृश्य लोगों का मन मोह लेता है। विलाज एवं अपार्टमेंट खरीदने के लिए बैंकों से लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस कॉलोनी में शुद्ध पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम, बेहतर बिजली सप्लाई, गैस सप्लाई के लिए कनेक्शन पाइप, शानदार फव्वारे 8 पार्क ,शानदार मंदिर आदि सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।
सड़कों के किनारे मनमोहक शानदार फुलवारिया है और पार्कों वह उन में लगे सुंदर फव्वारों की सुंदरता देखकर तो हरकोई आश्चर्यचकित रह जाता है। शानदार पथ प्रकाश व्यवस्था है और बिजली भागने पर भले ही यहां के लोगों को अपने घरों में वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़े लेकिन घरों से बाहर सभी जगह बिजली भागने पर भी आपको सब कुछ चमचमाता नजर आएगा। यहां सुंदरता और आधुनिक जीवन शैली के साथ-साथ सबसे बड़ी बात है कि यहां सुकून नजर आता है और सुकून के लिए ही आदमी सब कुछ करता है। तो फिर देर किस बात की? और कैसा सोच विचार? आइए और अपने सपनों का घर खरीदिए और यदि यह खरीद आपने 27 अप्रैल से पहले बुक करा ली तो आपको शानदार पुरस्कार मिलना तय है।