Breaking News

उत्तराखंड :बोर्ड परीक्षा इंटर व हाईस्कूल के नतीजे घोषित, हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह इंटर में देहरादून की अनुष्का ने किया टॉप,

@शब्द दूत ब्यूरो(19 अप्रैल 2025)

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE), रामनगर, नैनीताल कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा कर दी है। इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 90.77 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।

लड़कों का  88.20 प्रतिशत जबकि लड़कियों का 93.25 फीसदी रहा। वहीं इंटर का कुल परीक्षाफल 83.23 फीसदी रहा है। इसमें छात्र 80.10 फीसदी पास हुए हैं, जबकि 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं।

हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह और हल्द्वानी के जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। इंटर में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। उन्होंने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। केशव भट्ट ने इंटर में दूसरा स्थान पाया है। आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूते जाएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके, निराश न हों, असफलता अंत नहीं बल्कि एक नए संकल्प की शुरुआत है। आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ पुनः प्रयास करें।

 

Check Also

प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध सेना को खुली छूट देने के मायने

🔊 Listen to this पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक तनाव चरम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-