Breaking News

काशीपुर में ढाई दशक से वनवास का अभिशाप झेल रहा “विकास” अब वापस आ रहा,उम्मीदों पर खरा उतरता “दीपक”

@शब्द दूत ब्यूरो (05 अप्रैल 2025)

काशीपुर। बीते ढाई दशक से वनवास का अभिशाप झेल रहा विकास लौट रहा है शहर में। शहरवासियों की उम्मीदें जो धूमिल पड़ रही थी। उन उम्मीदों का दीप एक बार फिर प्रज्जवलित होगा।

वर्तमान में तो यही पंक्तियां काशीपुर शहर पर चरितार्थ होने जा रही हैं। वनवास से विकास को वापस शहर में लाने के लिए शहरवासियों की उम्मीद के इस दीपक को रोशन करने का बीड़ा शहर के नये महापौर दीपक बाली ने उठाया है। फिलहाल तो यही लगता है। वर्ना पिछले ढाई दशक में और भी जनप्रतिनिधियों ने शहर की कमान संभाली लेकिन शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर आते हैं तो दीपक बाली शहर की जनता के हित की बात बड़े सम्मानजनक और मजबूती के साथ उनके सामने रख देते हैं। बीते माह नौ मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आये थे 111 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने लेकिन लगे हाथ महापौर दीपक बाली ने भरे मंच पर शहर की जनता की ओर से 11 मांगो का पत्र सौंप दिया। सीएम धामी ने तत्काल उन मांगों पर संज्ञान लेते हुये घोषणा कर दी और महीने भर से पहले ही उन सभी मांगों पर शासकीय स्वीकृति भी कर दी।

दरअसल ईमानदारी से विकास की सोच रख कर अपने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीता जा सकता है। महापौर दीपक बाली की इन मांगों पर शासकीय स्वीकृति के बाद शहर की रंगत कुछ और ही हो जायेगी।

महापौर दीपक बाली की मांग पर प्रदेश की धामी सरकार ने  केवीआर हॉस्पिटल से धनौरी तक और बिजनेस इन होटल से परमानंदपुर लिंक मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी परियोजनाएं शामिल हैं, जो यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएंगी। वहीं, नगर निगम परिसर में आधुनिक भवन, आवासीय परिसर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण को भी मंजूरी मिली है, जिससे नगरीय प्रशासन को एक नई ऊर्जा मिलेगी।

साथ ही, हाल ही में जुड़े 17 नए वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की स्वीकृति ने उन नागरिकों में भी उम्मीद की किरण जगा दी है जो अब तक शहर की मुख्यधारा से दूर समझे जाते थे। गौशाला निर्माण और टॉडा तिराहा पर एकीकृत प्रशासनिक भवन की योजना भी स्थानीय व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाएगी।

मेयर दीपक बाली ने बालिका इंटर कॉलेज को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने की स्वीकृति को विशेष रूप से सराहा और कहा कि यह पहल न केवल छात्राओं की शिक्षा को मजबूती देगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि काशीपुर अब विकास के उस पथ पर अग्रसर है जहां सुविधाएं, शिक्षा, प्रशासन और संस्कृति -सभी क्षेत्रों में समन्वय के साथ प्रगति होगी। मुख्यमंत्री जी के इन प्रयासों से हर वर्ग को लाभ मिलेगा -व्यापारी, छात्र, महिलाएं, बुज़ुर्ग, युवा-सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। महापौर श्री बाली ने कहा है कि मैं काशीपुर क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का दिल की गहराइयों से बार-बार धन्यवाद करता हूँ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड में धामी सरकार ने बनाये 18 और दायित्वधारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 अप्रैल 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-