@शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025)
भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो नगेंद्र द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रो नगेंद्र द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में बुद्धि, विवेक ,कौशल विकास, सामान्य ज्ञान प्रतियोगी माहौल का विकास होता है और छात्र-छात्राएं अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होते हैं।
समाजशास्त्र परिषद के द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में क्विज प्रतियोगता में क्रमशः ममता, मनीषा ने प्रथम रेखा ,दिव्या और रश्मि उर्मिला ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान भास्कर और प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर में उर्मिला को प्रथम रीता को द्वितीय और रश्मि को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पायल और रीता और प्रकाश के द्वारा कुमाऊनी लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति से तालियां बटोरी।
अर्थशास्त्र परिषद के द्वारा बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नित्या साह को प्रथम मयंक को द्वितीय और पायल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। छात्र-छात्राओं ने रामगढ़ के स्थानीय उत्पादों के द्वारा किस तरह से स्वरोजगार बढ़ाया जा सकता है को बताया।
प्रोफेसर माया शुक्ला ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंशा की।
वहीं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ हरीश चंद्र जोशी ने छात्र-छात्राओं को यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के महत्व उसके गठन और आपातकाल में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के क्या कार्य हैं के बारे में विस्तार से बताया।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ संध्या गढकोटी , डॉ हरीश चंद्र जोशी, डॉ नीमा पंत रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ हरेश राम ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट ,सुश्री दीप्ति, कुंदन नाथ गोस्वामी, कमलेश डोभाल, प्रेम भारती ने संध्या, नीलम, रिया, राधा ,उर्मिला ,दिव्या ,रेखा, महेंद्र ने विशेष सहयोग प्रदान किया।