@शब्द दूत ब्यूरो (19 फरवरी 2025)
काशीपुर। शहर में पत्रकारों द्वारा की गई कथित अवैध वसूली के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिन पत्रकारों पर आरोप लगाये गये हैं उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर वसूली के आरोपों को नकारते हुये इसे एक साजिश बताया है।
बीते रोज काशीपुर के प्रापर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल ने पत्रकारों पर अवैध रूप से डरा धमका कर रूपये वसूलने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। यह मामला शहर में सुर्खियों में आ गया था। उधर देर शाम इस मामले को लेकर दोनों पत्रकार फेसबुक पर लाइव आये और सीधे पत्रकारों को इस साजिश में शामिल बताकर पलटवार कर डाला।
पत्रकारों को इस मामले की साजिश में शामिल बताने से इस प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। अब इस मामले को पत्रकार वर्सेज पत्रकार बना दिया गया है। सवाल यह भी उठता है कि अवैध वसूली का आरोप लगाने वाले प्रापर्टी डीलर के खिलाफ भी पुलिस में शिकायतें आई है जिनकी जांच चल रही है। इन्हीं शिकायतों के निस्तारण के नाम पर कथित अवैध वसूली की बात कही जा रही है।
अब इस मामले में गेंद पुलिस और प्रशासन के हाथ में है। मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है। लेकिन शहर में पत्रकारिता के लिए यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।