Breaking News

बिग ब्रेकिंग :देशभर से हजारों करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार, कैसे करते थे ठगी? देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (29 जनवरी 2025)

श्रीगंगानगर। फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर हजारों करोड रुपए की ठगी का खुलासा करते हुए  श्रीगंगानगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए ऑपरेशन \’साइबर शील्ड\’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है।

एसपी गौरव यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 10 लाख रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार जब्त की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह फॉरेक्स ट्रेडिंग में कई गुना रिटर्न का झांसा देकर देशभर के सैकड़ों लोगों से हजारों करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। इस मामले में अब तक करीब 1,000 करोड़ रुपये की ठगी के प्रमाण मिले हैं।

एसपी गौरव यादव ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद यह आंकड़ा और बड़ा हो सकता है। कैसे हुआ खुलासा इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कर्नाटक के एक व्यक्ति बाबू चौहान ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर उनके और अन्य कई लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने जब मामले की गहन जांच की तो पाया कि गिरोह लोगों को शुरुआत में लालच देकर कुछ पैसे वापस करता था ताकि वे भरोसा कर सकें। इसके बाद बड़े अमाउंट की ठगी को अंजाम दिया जाता था।

76000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज देशभर में इस गिरोह के खिलाफ 76,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। एसपी यादव ने बताया कि साइबर ठगों ने अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए और कई पोर्टल्स के जरिए इस गोरखधंधे को अंजाम दिया। इस मामले में शिकायतकर्ता कर्नाटक से श्रीगंगानगर पहुंचे और अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई वापस दिलाने की अपील की। उन्होंने एसपी गौरव यादव से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस ठगी ने उनकी पूरी जिंदगी की बचत को बर्बाद कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय तक उन्हें रिटर्न के साथ पैसा वापस दिया जाता रहा और जब उन्होंने बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट कर दिया तब अचानक से सॉफ्टवेयर को बंद कर दिया गया और कंपनी के लोग दुबई चले गए। इसके सात आठ महीनो के बाद उन लोगों ने उन्हें श्रीगंगानगर बुलाया और मामला सेटल करने की बात कही। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

Check Also

बिग ब्रेकिंग : नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मृतकों की सूची सामने आई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 फरवरी 2025) नयी दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-