ब्रेकिंग नहीं शाकिंग न्यूज है ये
@शब्द दूत ब्यूरो (07 जनवरी 2024)
हरदोई। यहाँ 6 बच्चों की मां को उसके घर पर भीख मांगने आने वाले भिखारी से प्यार हो गया। भिखारी को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार हो गई।पत्नी के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई। अब पुलिस भिखारी की तलाश में जुटी है।
हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है। पीड़ित पति ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां का रहने वाला नन्हे पंडित अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आता था।
पति के अनुसार उसकी पत्नी अक्सर भिखारी से बातें करती थी। पति ने उसे कई बार देखा है। पति ने कहा कि एक दिन वह घर से सांडी बाजार में सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली और अभी तक वापस नहीं आई। इसके साथ ही वह घर में रखे हुए पैसे भी लेकर चली गई है, जो भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए थे। उसे भिखारी भगाकर ले गया है।
हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि लमकन निवासी पीड़ित राजू ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने भिखारी पर गंभीर आरोप लगाया। इसके साथ ही पति ने भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए पैसों को ले जाने की बात कही गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal