Breaking News

ईमानदारी, सादगी का प्रतिबिम्ब और महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा:पीएम मोदी, देखिए वीडियो में क्या कहा?

@शब्द दूत ब्यूरो (27 दिसंबर 2024)

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक नेक दिल,महान अर्थशास्त्री और ईमानदार प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें याद किया जायेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि एक अर्थशास्त्री के रूप में उन्होंने अलग-अलग स्तर पर भारत सरकार में अनेक सेवाएं दी। एक चुनौतीपूर्ण समय में उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर की भूमिका निभाई। पूर्व पीएम भारतरत्न नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने वित्तीय संकट से घिरे देश को एक नई अर्थव्यवस्था के मार्ग पर प्रशस्त किया। प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास और प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

पीएम मोदी ने उन्हें ईमानदारी व सादगी का प्रतिबिम्ब बताया। उन्होंने कहा कि ‘जनता के प्रति, देश के विकास प्रति उनका जो कमिटमेंट था, उसे हमेशा एक सम्मान के नजरिए से देखा जाएगा। उनका जीवन, उनकी ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब था। वो विलक्षण सांसद थे। उनकी विनम्रता, सौम्यता और बुद्धिमता उनके संसदीय जीवन की पहचान बनी।

मुझे याद है कि इस साल की शुरूआत में जब राज्यसभा में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था, तब मैंने कहा था कि सांसद के रूप उनकी निष्ठा सबके लिए प्रेरणादायक है। सत्र के समय अहम मौकों पर वह व्हीलचेयर पर आते थे और अपना संसदीय दायित्व निभाते थे। दुनिया के प्रतितिष्ठित संस्थानों से शिक्षा लेने और सरकार के अनेक शीर्ष पदों पर रहने के बावजूद, वह अपनी सामान्य पृष्ठभूमि के मूल्यों को कभी भी नहीं भूले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक, राज्य के एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिल रही पहचान: सीएम धामी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर 2024) देहरादून। गणतंत्र दिवस परेड-2025 के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-