@शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024)
नयी दिल्ली। आज ससंद भवन के बाहर दोपहर बाद एक शख्स ने संसद भवन और रेल भवन के सामने सड़क पर आत्मदाह करने की कोशिश की है।
जानकारी के मुताबिक यह शख्स अपने हाथ में पेट्रोल से भरी केन लेकर पहुंचा और अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा ली। मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के दो जवानों ने उसे आत्मदाह करते हुए फौरन कपड़ा डालकर उसकी आग बुझा दी। हालांकि तब तक वह शख्स झुलस चुका था। उसे तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal