@शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2024)
नई दिल्ली। बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस पार्टी पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया।वहीं इंडिया ब्लॉक ने संसद परिसर में बाबासाहेब अम्बेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी नीले कलर की टीशर्ट पहनकर शामिल हुए।
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। ” सारंगी को आंख के पास चोट लगी है।
धक्का-मुक्की के मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सांसद मुझे संसद जाने से रोक रहे थे। बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का देने की कोशिश की।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
