दावेदारी :काशीपुर वार्ड नंबर एक से मीना पांडे लखेड़ा ने निर्दलीय पार्षद पर लड़ने का दावा ठोंका

@शब्द दूत ब्यूरो (15 दिसंबर 2024)

काशीपुर । नगर निगम के पार्षदों की आरक्षण सूची जारी होते ही दावेदारों में हलचल तेज हो गई है। वार्ड नंबर एक महिला आरक्षित सीट से मीना पांडे लखेड़ा ने निर्दलीय दावेदारी ठोंक दी है।

मीना पाण्डेय लखेड़ा शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डबल एम ए शिक्षा प्राप्त मीना पांडे लखेड़ा ने कहा कि वह वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर अपना भाग्य आजमायेंगी। मीना पांडे लखेड़ा एक घरेलू महिला होने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेती रहीं हैं। एक निजी विद्यालय में शैक्षिक कार्य के साथ गरीब और असहाय बच्चों को भी शिक्षा प्रदान करती हैं।

उन्होंने बताया कि वह वार्ड नंबर एक में स्थानीय लोगों की अनेक समस्यायें हैं। सड़क पानी व स्वच्छता की स्थिति दयनीय है। उनका उद्देश्य है कि वह वार्ड की हर समस्या का समाधान के लिए पूरा प्रयास कर रहीं हैं।

मीना पाण्डे लखेड़ा के पति शंभू लखेड़ा स्वयं एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में पहचान रखते हैं। मीना लखेड़ा पांडे कहतीं हैं कि समाज सेवा के जरिये शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाना और जनसमस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहा है।

Check Also

जानिये काशीपुर में 40 पार्षद सीट पर आरक्षण,21 दिसंबर तक आपत्तियां दे सकते हैं

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 दिसंबर 2024) ऊधमसिंहनगर । जिलाधिकारी ने काशीपुर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-