@शब्द दूत ब्यूरो (10 दिसंबर 2024)
काशीपुर । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कांग्रेसियों ने आज प्रदर्शन किया और इसे केंद्र की मोदी सरकार की विफलता बताते हुए केंद्र का पुतला दहन किया।
आज सायं महानगर कांग्रेस ने एक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन पडोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर वहां के बहुसंख्यक समाज द्वारा किए जा रहे अत्याचार और हिंसक घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाये। वहीं बांग्लादेश के हिंदुओं के प्रति केंद्र की मोदी सरकार पर विफलता का आरोप लगाया और मोदी सरकार का पुतला यहाँ महाराणा प्रताप चौक पर फूंका। पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि आज देश में किसकी सरकार है? बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर क्यों नहीं भारत सरकार उससे राजनयिक और व्यापारिक संबंध खत्म करती? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक एक भी बयान बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर नहीं दिया है।
इस विरोध प्रदर्शन में महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संदीप सहगल, विमल गुड़िया, अरूण चौहान, श्रीमती इंदुमान, सुभाष पाल, रवि ढींगरा, अब्दुल कादिर, गौतम मेहरोत्रा, राशिद फारूकी, शफीक अहमद अंसारी आदि शामिल रहे।