Breaking News

काशीपुर :भाजपा नेता राम मेहरोत्रा पर अभद्रता के आरोप में कार्रवाई न होने पर पूर्व सांसद की पुत्री कांग्रेस नेत्री डॉ दीपिका गुड़िया ने मुख्यमंत्री धामी से लगाई गुहार, भेजा पत्र

@शब्द दूत ब्यूरो (09 दिसंबर 2024)

काशीपुर। नगर के पंडित गोबिंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बीती दस अक्टूबर को हुए विवाद मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में कॉलेज अध्यक्ष विमला गुड़िया की प्रतिनिधि के तौर पर पहुँची उनकी व पूर्व सांसद सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया की सुपुत्री डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय के साथ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग व इस दौरान धक्का मुक्की किये जाने के मामले में पुलिस को तहरीर दिए जाने के बाबजूद दो माह तक कार्यवाही नही होने पर अब सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल काशीपुर के पंडित गोबिंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में लगभग पिछले दो वर्षों से प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य के बीच विवाद चल रहा है। प्रबंध समिति द्वारा प्रधानाचार्य अजय कौशिक पर लगाये गए विभिन्न आरोप की जांच विद्यमान है। बीती दस अक्टूबर को प्रबंध समिति सदस्यों व प्रधानाचार्य अजय कौशिक के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि के तौर पर पहुँची दीपिका गुड़िया आत्रेय नें दोनों पक्षो के बीच समन्यवय बनाने का प्रयास किया कि तभी अजय कौशिक को संरक्षण दे रहे भाजपा नेता राम मेहरोत्रा नें दीपिका गुड़िया के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया, इतना ही नही राम मेहरोत्रा द्वारा उनके साथ गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की भी की।

पीड़ित डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा उक्त मामले में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस द्वारा लगातार आश्वाशन दिए जाने से नाराज डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय नें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बात क्लाईमेट की :बढ़ती गर्मी, बढ़ती एसी की मांग: क्या ऊर्जा-कुशल AC भारत को बिजली संकट से बचा सकते हैं?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च 2025) भारत में इस साल गर्मी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-