@शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024)
देहरादून। निकाय चुनाव के लिए आरक्षण लगभग तय हो चुका है। एकल सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट इस संबंध में दे दी है। यदि आयोग की रिपोर्ट के आधार पर नगर निकायों में आरक्षण अनंतिम माना जाये तो राज्य के निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों पर स्थिति साफ हो चुकी है। प्रदेश में 11 नगर निगम 45 नगरपालिकाएं और 46 नगर पंचायत है।एकल सदस्यीय आयोग ने जनसंख्या के आधार पर सभी में ओ बी सी आरक्षण तय किया है।
नगर निगमों में आयोग ने दो ओबीसी और एक सीट एस सी के लिए रिजर्व की है। वहीं 33 फीसदी आरक्षण के तहत चार सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जायेंगी। एकल सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक काशीपुर में नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38 फीसदी ओबीसी आबादी है। दूसरे नंबर पर रूड़की नगर निगम 36 फीसदी ओबीसी आबादी, तीसरे नंबर पर हरिद्वार में 21 फीसदी ओबीसी आबादी है। उधर श्रीनगर नगर निगम में सबसे ज्यादा 17 फीसदी एस सी आबादी है, रूद्रपुर में 16 फीसदी एस सी, रूड़की में 15 फीसदी एस सी आबादी वर्तमान में रूद्रपुर नगर निगम मेयर सीट एस सी, काशीपुर ओबीसी हरिद्वार ऋषिकेश कोटद्वार महिला लेकिन अब बदल सकता है।
इस बार श्रीनगर अल्मोड़ा में से एक मेयर सीट एस सी आरक्षित हो सकती है। वहीं काशीपुर की जगह अब रूड़की या हरिद्वार मेयर सीट ओबीसी के लिए आरक्षित हो सकती है। हल्द्वानी नगर निगम सीट महिला के लिए आरक्षित होने की संभावना है। देहरादून ऋषिकेश अल्मोड़ा कोटद्वार और पिथौरागढ़ और काशीपुर में महिला या सामान्य सीट हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में मेयर की छह सीटें आरक्षित हो रहीं हैं।