@शब्द दूत ब्यूरो (25 नवंबर 2024)
ऋषिकेश। एक दर्दनाक दुर्घटना में उक्रांद के वरिष्ठ नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। दुर्घटना बीती रात यहाँ एक वेडिंग पाइंट के नजदीक हुई जब एक बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचल दिया। उक्रांद के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की इस दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसा देर रात नटराज चौक के पास हुआ जब एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पांच खड़ी गाड़ियों से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना नटराज चौक के पास एक वेडिंग प्वाइंट के सामने हुई। पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। हादसे के दौरान ट्रक की टक्कर से वहां खड़ी पांच गाड़ियां चकनाचूर हो गईं और आसपास के लोग भी इसकी चपेट में आ गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वाहन के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।
घटनास्थल पर लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में घायल त्रिवेंद्र सिंह पंवार और लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
त्रिवेंद्र सिंह पंवार उत्तराखंड आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे। उनके निधन से राज्यभर में शोक की लहर है। यूकेडी नेताओं और राज्य आंदोलनकारियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।