@शब्द दूत ब्यूरो (24 नवंबर 2024)
संभल। यहाँ आज सुबह हुये बवाल के बीच एक पुलिस अधिकारी की सलाह वायरल हो रही है। संभल में शाही मस्जिद के सर्वे की टीम पर पथराव कर रही युवाओं की भीड़ को एस पी माइक पर ये सलाह दे रहे थे।
दर असल भीड़ में कुछ युवा पत्थरबाजी कर रहे थे। इस बीच वहाँ मौजूद एस पी कृष्ण विश्नोई उन युवाओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच वह माइक पर एक सलाह देते सुनाई दिये। वह कह रहे थे कि मान जाओ, अपना भविष्य मत बरबाद करो इन नेताओं के चक्कर में। एसपी की यह सलाह बता रही थी कि जो कुछ भी हो रहा है वह नेताओं की वजह से हो रहा है इसलिए नेताओं के चक्कर में अपने भविष्य से खिलवाड़ मत करो। अब सवाल यह है कि वह किन नेताओं की ओर इशारा कर रहे थे?