Breaking News

काशीपुर: सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की असामयिक मौतों को रोकने का प्रदेशव्यापी अभियान,दून योग पीठ के सदस्यों ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि और चलाया जागरूकता अभियान, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024)

काशीपुर। बच्चों को ओवर स्पीड, नशे की प्रवृति रोकने और नैतिकता को अपनाने के संकल्प के साथ दून योग पीठ देहरादून द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी महाभियान के तहत आज यहां महाराणा प्रताप चौक पर दुर्घटनाओं में असामयिक मौतों पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आज दोपहर 12 बजे हर की पौड़ी हरिद्वार में श्री गंगा सभा हरिद्वार के सहयोग से देहरादून में भीषण सड़क दुर्घटना सहित अन्य सभी दुर्घटनाओं में अकाल मृत्यु को प्राप्त बच्चों और अन्य मृतकों को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  बाद में आ सायं 5 बजे काशीपुर में महाराणा प्रताप चौराहे (मेन चौराहे) पर देहरादून के भीषण सड़क हादसे सहित संपूर्ण भारत वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में अकाल मृत्यु को प्राप्त लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान जनजागरण कार्यक्रम में अभियान संयोजक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने उपस्थित बच्चों और लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन का संकल्प दिलाते हुवे जीवन में नैतिकता को अपनाने का आहवान किया। साथ ही नियमित दिनचर्या, समय से 10 मिनट पहले यात्रा शुरू करने के आहवान के साथ साथ नशे से बचने का भी आहवान किया।

इस दौरान काशीपुर संयोजक एडवोकेट जगदीश चंद्र पनेरु, हेमा पनेरु, गौरव रस्तोगी, गरिमा, आयुष, पीयूष, अंशिका, दीक्षा, निकिता, अरीमा, प्रतीक आदि उपस्थित रहे, अभियान दल रुद्रपुर की ओर रवाना हुआ कल जनता इंटर कालेज रुद्रपुर में कार्यक्रम होगा।

Check Also

मुद्दा: प्रीपेड मीटर पर इतना हल्ला क्यों, फायदे या नुकसान? विरोध सही या ग़लत? यहां पढ़ें पूरी जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) जैसा कि  नाम से ही …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-