Breaking News

आस्ट्रेलिया में 16 साल से कम आयु के बच्चे सोशल का उपयोग नहीं कर सकेंगे, सरकार की ओर से कानून बनाने का प्रस्ताव पेश

@शब्द दूत ब्यूरो (07 नवंबर 2024)

आस्ट्रेलिया में 16 साल से कम आयु के बच्चों पर सोशल मीडिया का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव सरकार की ओर से पेश किया गया है।  यह प्रस्ताव  प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया है।

आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी और संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने  सोशल मीडिया एक्सेस के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 16 साल निर्धारित करने के लिए कानून बनाने का फैसला किया है। समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने गुरुवार को कहा कि सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूनतम आयु सीमा लागू करने के लिए कानून बनाएगी।

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “हमारे बच्चों को सोशल मीडिया नुकसान पहुंचा रहा है और मैं इस पर रोक लगाना चाहता हूं। यह एक चिंता का विषय है और हम जानते हैं कि इससे कितना सामाजिक नुकसान हो सकता है और हम इसके परिणामों को भी जानते हैं।

सरकार की योजना के मुताबिक, अगर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बच्चों के लिए एक्सेस को प्रतिबंधित करने में विफल साबित होते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, 16 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स और उनके माता-पिता या अभिभावकों पर ना तो कोई जुर्माना लगेगा और ना ही उन पर कोई कार्रवाई होगी।  प्रस्तावित कानून संसद में पारित होने के 12 महीने बाद लागू होगा। इसे सरकार के सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय द्वारा लागू किया जाएगा।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, “यह दुनिया का अग्रणी कानून है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमने इसे सही तरीके से लागू किया है। हमें लगता है कि इसके लिए निश्चित रूप से कुछ अपवाद और छूट होंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनपेक्षित परिणाम न हो, लेकिन हमें लगता है कि यह बिल्कुल सही बात है।

Check Also

उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार फिर सुर्खियों में, आईएएस अधिकारी से मारपीट में हो गये नामजद,लोकसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 नवंबर 2024) देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-