Breaking News

यूपी में कानून व्यवस्था ठप्प, मुरादाबाद में बेखौफ अपराधियों ने प्रिसिंपल की सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी

@शब्द दूत ब्यूरो (05 नवंबर 2024)

मुरादाबाद। बेखौफ अपराधियों ने दुस्साहसी तरीके से एक प्रिसिंपल की सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक थाना मझोला क्षेत्र के लकड़ी फाजलपुर में भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री शमी भटनागर का स्कूल है। स्कूल में शबाबुल हुसैन प्रधानाचार्य थे। बताया गया कि सुबह प्रधानाचार्य शबाबुल हुसैन पैदल पैदल विद्यालय जा रहे थे। शबाबुल को साईं विद्या मंदिर स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी।

गोली लगते ही प्रधानाचार्य मुंह के बाल गिर गए। जबकि बाइक सवार मौके सेफरार हो गए। आनन फानन में गोली लगने से घायल प्रधानाचार्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बात क्लाईमेट की :बढ़ती गर्मी, बढ़ती एसी की मांग: क्या ऊर्जा-कुशल AC भारत को बिजली संकट से बचा सकते हैं?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च 2025) भारत में इस साल गर्मी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-