Breaking News

यूएनईपी ने ईजी रिपोर्ट-2024 जारी की: समस्त राष्ट्रों को भारी उत्सर्जन अंतर को पाटने की चेतावनी दी

@सुरेश नौटियाल

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने दुनियाभर के देशों को भारी उत्सर्जन अंतर को पाटने और तत्काल कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, साथ ही इस बात पर खेद जताया है कि 2030 के लिए मौजूदा प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं किया जा रहा है।

24 अक्टूबर 2024 को कैली/नैरोबी में अपनी उत्सर्जन अंतर रिपोर्ट-2024 (ईजीआर-2024) लॉन्च करते हुए यूएनईपी ने कहा, “अगर मौजूदा प्रतिबद्धताओं को पूरा भी कर लिया जाता है, तो भी तापमान वृद्धि केवल 2.6-2.8 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रहेगा।”
यूएनईपी ने यह भी चेतावनी दी कि मौजूदा नीतियों को जारी रखने से तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस तक की भयावह वृद्धि होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रों को ग्रीनहाउस गैसों में कटौती करने का संकल्प अगले दौर के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) में पूरा करना चाहिए, जिसे कॉप-30 से पहले 2025 की शुरुआत में प्रस्तुत किया जाना है। यूएनईपी ने यह भी चेतावनी दी कि उत्सर्जन में कमी करने में विफलता के कारण दुनिया इस सदी के दौरान 2.6-3.1 डिग्री सेल्सियस के तापमान वृद्धि की राह पर आ जाएगी। इससे लोगों, धरती और अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे।

यूएनईपी ने उम्मीद की भी एक झलक दिखाई है। उसने कहा, तकनीकी रूप से 1.5 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य को पूरा करना अभी भी संभव है, लेकिन केवल तब यदि काम आज से ही शुरू हो तथा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती के लिए जी-20 के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर वैश्विक लामबंदी हो।
उत्सर्जन अंतर रिपोर्ट यूएनईपी की स्पॉटलाइट रिपोर्ट है जिसे वार्षिक जलवायु वार्ता से पहले हर साल जारी किया जाता है।

यूएनईपी के अनुसार, राष्ट्रों को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) के अगले दौर में 2030 तक वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 42 प्रतिशत और 2035 तक 57 प्रतिशत की कटौती करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए अन्यथा पेरिस समझौते का 1.5 डिग्री सेल्सियस लक्ष्य कुछ वर्षों के भीतर खत्म हो जाएगा।

रिपोर्ट पर एक वीडियो संदेश में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, “उत्सर्जन अंतर एक अमूर्त धारणा नहीं है।” बढ़ते उत्सर्जन और लगातार और तीव्र जलवायु आपदाओं के बीच सीधा संबंध है। दुनिया भर में, लोग इसकी भयानक कीमत चुका रहे हैं। रिकॉर्ड उत्सर्जन का मतलब है रिकॉर्ड समुद्री तापमान जो भयंकर तूफानों को बढ़ावा दे रहा है। रिकॉर्ड गर्मी जंगलों को आग में बदल रही है। रिकॉर्ड बारिश के परिणामस्वरूप भीषण बाढ़ आ रही है।“

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-